15 दिन में रुपया डबल करने का झांसा देकर शिक्षक से ठगी


अजीतमल। कानपुर देहात के सिकंदरा थाना अंतर्गत जमुंहा गांव निवासी पुष्पेंद्र कुमार ने अदालत के आदेश पर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।


इसमें बताया कि वह रायबरेली के एक विद्यालय में शिक्षक हैं। उनकी मुलाकात अजीतमल क्षेत्र के सर्वाेदय इंटर कॉलेज साफर में कार्यरत शिक्षक श्रीकृष्ण से हुई। उन्होंने बताया कि उनके पास एक प्लान है। जिसमें 15 दिन में पैसा दो गुना हो जाता है। पुष्पेंद्र कुमार ने सरकारी शिक्षक होने के नाते श्रीकृष्णा पर विश्वास कर लिया और 28 अगस्त 2023 को श्रीकृष्ण की पत्नी विष्णु कुमारी के खाते में 9,00,000 आरटीजीएस कर दिए। धोखाधड़ी होने का एहसास होने पर उन्होंने श्रीकृष्ण से अपने रुपये मांगे कई बार में उसे 1,40,000 रुपये वापस कर दिए। लेकिन रुपये 7,54000 मांगने पर श्रीकृष्ण रुपये वापस नहीं कर रह है। साथ ही अब रुपये मांगने पर जान से मारने की धमकी दे रहा है।
इस संबंध में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर आरोपी शिक्षक के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।