बीएड की 13 से हो सकती है काउंसिलिंग



झांसी। प्रदेश भर में बीएड की काउंसिलिंग 13 अगस्त से हो सकती है। इसके लिए बुंदेलखंड विश्वविद्यालय ने शासन को प्रस्ताव भेजा है। बीएड की काउंसिलिंगअक्तूबर के प्रथम सप्ताह तक तीन चरण में होगी।


बीयू ने शिक्षा सत्र 2024-25 की राज्य स्तरीय
संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा कराई थी। इसके लिए
223384 विद्यार्थियों ने आवेदन भरे। प्रदेश के
51 जिलों में बनाए 470 केंद्रों पर परीक्षा हुई थी।
जून में जारी हुए परीक्षा परिणाम में 193062
विद्यार्थियों को रैंक मिली। विगत दिनों कुलपति प्रो.
मुकेश पांडेय ने पांच अक्तूबर से काउंसिलिंग
कराने का कार्यक्रम भेजा था। शासन ने जब यूजी
फाइनल के परिणाम जारी होने की सूचना मांगी तो
किसी ने आठ अगस्त तक तो किसी ने 10 अगस्त
तक परिणाम जारी करने की बात कही।