02 माह के लंबित एरियर भुगतान के एवज में शिक्षक से 25 हजार रुपये घूस लेते बीईओ को गिरफ्तार

बाँदा, एरियर भुगतान के लिए 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते नरैनी के खंड शिक्षा अधिकारी को एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। टीम उसे नरैनी कोतवाली ले आई। पूछताछ के बाद उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया। कंपोजिट विद्यालय बसरेही में तैनात शिक्षक देशबंधु रूपौलिहा का दो माह के एरियर भुगतान का मामला शिक्षा विभाग में लंबित है।




इसी मामले को सुलझाने के एवज में खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) रविंद्र कुमार ने उनसे 25 हजार रुपये मांगे थे। रुपये लेने के लिए बुधवार की शाम देशबंधु को बुलवाया। इससे पहले शिक्षक ने झांसी में भ्रष्टाचार निवारण टीम को फोन पर सूचना दे दी थी। सीओ अतुल कुमार की अगुवाई में 15 सदस्यीय टीम दो वाहनों से पहुंची और चौराहे पर खड़ी थी। शिक्षक ने बीईओ रविंद्र कुमार को जैसे ही रुपये दिए, उसी समय टीम उन्हें पकड़ लिया। बताया जाता है कि खंड शिक्षा अधिकारी के खिलाफ पहले से भी कई आरोप हैं। कोतवाली में कागजी कार्रवाई कर मुकदमा दर्ज कराया गया।