विद्यालय में कक्षा 01 में शून्य नामांकन के सम्बन्ध में स्पष्टीकरण।


विषय : विद्यालय में कक्षा 01 में शून्य नामांकन के सम्बन्ध में स्पष्टीकरण।


उपरोक्त विषक आपका विद्यालय प्रेरणा पोर्टल पर कक्षा-01 में शून्य नामांकन वाले विद्यालय के रूप प्रदर्शित हो रहा है, जबकि स्कूल चलो अभियान के तहत सभी पात्र बच्चों को आयुसंगत कक्षा में नामांकन कराया जाना था, परन्तु उक्त निर्देशों के बावजूद आपके द्वारा कक्षा 01 में कोई भी नामांकन नही कराया गया है उक्त से प्रदर्शित हो रहा है आपके द्वारा विभागीय निर्देशों की अवहेलना करते हुये उदासीनता का परिचय दिया गया है जोकि अत्यन्त खेदजनक है एवं बच्चों के शिक्षा के मूल अधिकारों के प्रति अनदेखी है।

उक्त लापरवाही के कम में तत्काल प्रभाव से आपका माह अगस्त, 2024 का वेतन अवरूद्ध किया जाता है तथा निर्देशित किया जाता है कि तत्काल कक्षा 01 में पात्र बच्चों का प्रवेश करते हुये अपना स्पष्टीकरण सुसंगत साक्ष्यो सहित 03 दिवस के अन्दर अधोहस्ताक्षरी कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करे, यदि आपके द्वारा 03 दिवस के अन्दर अपना स्पष्टीकरण साक्ष्य सहित उपलब्ध नही कराया जाता है तो आपके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही कर दी जायेगी, जिसका सम्पूर्ण उत्तरदायित्व आपका होगा।