निम्न बैच के सभी अध्यापक OPS विकल्प पत्र आवश्यक डॉक्यूमेंट लगाकर भर दें।


बीटीसी: 2001

बीटीसी: 2004
वि.बीटीसी: 2004
उर्दू बीटीसी: 2005

उपर्युक्त बैच के सभी अध्यापक OPS विकल्प पत्र आवश्यक डॉक्यूमेंट लगाकर भर दें।


*सभी की फाइल एक जैसी जमा हो इसके लिए विशेष जानकारी :-*

👉05 प्रतियों में फाइल तैयार करें। 
04 प्रतियां बीएसए ऑफिस के लिए और 01 प्रति बीआरसी पर जमा होगी...

*फाइल में क्रमानुसार दस्तावेज निम्न प्रकार लगाए...*

1. विकल्प पत्र मूल प्रति में।
2. शासनादेश (20.02.2004) की छायाप्रति।
3. समाचार पत्र में प्रकाशित (08.09.2004) विज्ञप्ति की छायाप्रति।
4. बीटीसी प्रशिक्षण की समस्त अंकतालिका एवं प्रमाण पत्र की छायाप्रति।
5. बीएसए द्वारा जारी नियुक्ति पत्र की छायाप्रति।
6. प्रथम कार्यभार ग्रहण रिपोर्ट की छायाप्रति।
7. आधार कार्ड की छायाप्रति।
8. पैन कार्ड की छायाप्रति।
9. खाता पासबुक की छायाप्रति।
10. हाईस्कूल, इंटरमीडिएट एवं स्नातक के समस्त अंक पत्र एवं प्रमाण पत्र/डिग्री।

🙏🏻 (अतुल कुमार आत्रेय)