NIOS डीएलएड सरकारी सेवा के लिए मान्य नहीं


NIOS डीएलएड सरकारी सेवा के लिए मान्य नहीं
*पटना स्थित माननीय उच्च न्यायालय द्वारा जारी निर्देशों के अनुपालन में, विभाग और राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) ने सभी राज्यों/संघराज्य क्षेत्रों को एनआईओएस द्वारा आयोजित 18 महीने के डीएलएड (ओडीएल) पाठ्यक्रम के सफल उम्मीदवारों पर विचार करने के लिए परिचालित किया गया था।*


*तथापि, माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने वर्ष 2022 के एसएलपी (सी) संख्या 23583-84 में दिनांक 28.11.2023 को जारी निर्णय के तहत माना है कि 18 महीने का डीएलएड (ओडीएल) नियमित 2 साल के डीएलएड पाठ्यक्रम के बराबर नहीं है।*