बीईओ की फटकार पर अचेत होकर गिरे शिक्षक


कुशीनगर, फाजिलनगर। क्षेत्र के जूनियर हाईस्कूल की जांच करने के लिए पहुंचे फाजिलनगर के बीईओ ने वहां तैनात शिक्षक को बच्चों की उपस्थिति पंजिका में कमी मिलने पर फटकार लगा दी। बीईओ के फटकार के बाद शिक्षक स्कूल में ही अचेत होकर गिर गए। बीईओ ने उनका इलाज कराया और दो दिन का अवकाश देकर चले गए।



बृहस्पतिवार को दोपहर करीब 12 बजे एकल विद्यालय और उच्च माध्यमिक विद्यालय चौराखास की
शिक्षक को बच्चों की उपस्थिति पंजिका में कमी मिलने पर फटकार लगाई
जांच करने बीईओ मुकेश नरायन मिश्रा पहुंचे। इस दौरान बच्चों की उपस्थिति पंजिका में मिली कमी पर उन्होंने शिक्षक को फटकार लगा दी। इस पर शिक्षक जगदीश पांडेय अचेत होकर स्कूल में गिर गए। बीईओ ने मौजूद रसोइया के सहयोग से चौराहे से दवा मंगाकर

खिलाई। शिक्षक जगदीश पांडेय ने बताया कि बीईओ ने उन्हें बेवजह फटकार लगाई। इसकी वजह से उनकी तबीयत खराब हो गई है। आरोप है कि इसके पहले भी वे स्कूल में जितनी बार आए हैं, छात्रों को पढ़ाते मिला हूं। एकल शिक्षक होने के नाते अवकाश भी नहीं ले

पाता हूं। इस संबंध में बीएसए डॉ. रामजियावन मौर्या ने बताया कि इसके बारे में जानकारी नहीं है। पता कर कार्रवाई की जाएगी।