प्रेस विज्ञप्ति- राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने सीएम योगी आदित्यनाथ की शिष्टाचार भेंट और इन मांगों को प्रमुखता से उठाया


प्रेस विज्ञप्ति-


दिनांक-01.07.2024

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश का एक प्रतिनिधि मण्डल प्रदेश अध्यक्ष डा० निर्मला यादव के नेतृत्व में माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से मिला। प्रतिनिधि मण्डल में प्रोफेसर संजय मेधावी कार्यकारी अध्यक्ष एवं डा० दिलीप सरदेसाई संगठन मंत्री (उच्च शिक्षा) भी उपस्थित रहे। प्रतिनिधि मण्डल ने केन्द्र के समान पेंशन मेमोरेण्डम उत्तर प्रदेश शासन द्वारा निर्गत किये जाने पर माननीय मुख्यमंत्री जी का स्मृति चिन्ह देंकर हृदय से अभिनन्दन किया। उक्त शासनादेश से उन सभी शिक्षको को पूरानी पेंशन योजना का लाभ मिलेगा जिनकी नियुक्ति 28 मार्च 2005 के बाद हुई किन्तु उनके पद का विज्ञापन उक्त तिथि के पूर्व हुआ था। महा संघ की चिरप्रतीक्षित मांग को माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा मान कर शासनादेश निर्गत करने पर संगठन के शिक्षको में हर्ष व्याप्त है।

प्रदेश अध्यक्ष डा० निर्मला यादव द्वारा अपने प्रतिनिधि मण्डल के साथ उच्च शिक्षा से सम्बन्धित शिक्षको की विभिन्न समस्याओं को मा० मुख्यमंत्री जी के समक्ष उठाया गया जिसमें अवशेष मानदेय शिक्षकों को आमेलित किये जाने, 62 वर्ष की आयु पर विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालयों के शिक्षकों को ग्रेच्युटी की सुविधा प्रदान करने, राजकीय महाविद्यालय के शिक्षकों के समान विश्वविद्यालय, अशासकीय महाविद्यालय तथा तकनीकी शिक्षा के शिक्षकों को कैशलेस चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने, पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल करने, सामूहिक बीमा 20,00000/- करने, शिक्षणेत्तर पदों का सृजन तथा नियमित नियुक्ति किये जाने, नव नियुक्त शिक्षकों के पदों का स्थायी करण करने, अशासकीय महाविद्यालयों, में संचालित स्ववित्त पोषित योजना अन्र्तगत संकायों को अनुदान पर लेने तथा विश्वविद्यालय, एवं महाविद्यालयी शिक्षकों को निर्धारित ग्रीष्म कालीन / शीतकालीन अवकाश प्रदान किये जाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने पर वार्ता की गयी। माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा महासंघ की मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया गया।