मिड-डे-मील में मिलेगा बाजरे का लड्डू, गजक या भुना चना



परिषदीय प्राइमरी स्कूलों में बच्चों को गजक की चिक्की और भुने हुए चने भी दिए जाएंगे। सरकार इसके लिए स्कूलों को एक वर्ष तक सप्ताह में एक दिन प्रति बच्चा पांच रुपये की धनराशि उपलब्ध करायेगी। केन्द्र सरकार के पीएम पोषण योजना के तहत बच्चों को अतिरिक्त पोषक तत्व उपलब्ध कराने के उद्देश्य यह निर्णय किया गया है। इस योजना को इस साल 2024 के नवम्बर से अगले वर्ष 2025 के नवम्बर तक संचालित किया जाएगा। स्कूल शिक्षा महानिदेशक एवं एमडीएम की निदेशक कंचन वर्मा ने सोमवार को सभी डीएम के नाम सर्कुलर जारी किया है।


सर्कुलर के अनुसार केन्द्र सरकार के पीएम पोषण योजना का पांच प्रतिशत आवर्ती बजट का उपयोग फ्लैक्सी फण्ड के तहत किये जाने की व्यवस्था की गई है। इसके तहत किचेन गार्डेन व सप्लीमेंट्री न्यूट्रीशन के लिए व्यय का प्रावधान है। नवम्बर 2024 से नवम्बर 2025 तक प्रदेश के सभी जिलों के परिषदीय स्कूलों के बच्चों के लिए सप्ताह में एक दिन गुरुवार को (गुरुवार को अवकाश की स्थिति में अगले कार्य दिवस में) पांच रुपये प्रति छात्र सप्लीमेंट्री न्यूट्रीशन उपलब्ध कराने का निर्णय किया गया है। सर्कुलर में कहा गया है कि स्थानीय स्तर पर उपलब्धता के आधार पर मूंगफली की चिक्की या गुड़-तिल व मूंगफली की गजक या रामदाना का लड्डू या बाजरे का लड्डू इत्यादि (प्रति छात्र न्यूनतम 20 ग्राम) अथवा भुना चना (प्रति छात्र न्यूतम 50 ग्राम) वितरित किया जाएगा।