रिटर्न देने के मामले में एलआईसी टॉप


नई दिल्ली (एजेंसी)। भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी है। एलआईसी के शेयरों ने अपने नाम एक नया रिकॉर्ड दर्ज किया है। पिछले एक साल में कंपनी के शेयर में 74 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया है। यह उछाल देश की टॉप-10 कंपनियों में सबसे ज्यादा है। एलआईसी के बाद भारती एयरटेल लिमिटेड के शेयर ने सबसे ज्यादा रिटर्न दिया है। भारती एयरटेल लिमिटेड एकमात्र गैर-सेंसेक्स स्टॉक है। एक साल में भारती एयरटेल लिमिटेड के शेयर में 68.20 फीसदी की तेजी आई।


एलआईसी की परफॉर्मेंस



देश की टॉप-10 कंपनियों में सबसे शानदार रिटर्न एलआईसी ने दिया है। 19 जुलाई 2023 को एलआईसी के शेयर की कीमत 620.35 रुपये थी, जो जुलाई 2024 में 1,085.05 रुपये प्रति शेयर हो गई है। बीते 6 महीने में एलआईसी का स्टॉक 20.31 फीसदी चढ़ गया है। शुक्रवार को कंपनी के शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे है। एलआईसी न अभी तक का सबसे बड़ा डिविडेंड देने का एलान किया है। कंपनी ने शेयर बाजार तो बताया कि वह प्रत्येक स्टॉक पर 60 फीसदी का डिविडेंड दे रहा है।