यूपी में चार फर्जी विश्वविद्यालय



 लखनऊ: प्रदेश में चार फर्जी

विश्वविद्यालय संचालित किए जा रहे हैं। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की ओर से देश भर में ऐसे 21 फर्जी विश्वविद्यालयों की सूची जारी कर राज्यों को सजग किया गया है कि इन पर शिकंजा कसा जाए ताकि विद्यार्थियों का भविष्य बर्बाद न हो। उच्च शिक्षा विभाग की ओर से प्रदेश के इन चार विश्वविद्यालयों के संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जिन चार फर्जी विश्वविद्यालयों को चिह्नित किया गया

है उनमें प्रयागराज का गांधी हिंदी विद्यापीठ, अलीगढ़ का नेताजी सुभाष चंद्र बोस मुक्त विश्वविद्यालय, लखनऊ का भारतीय शिक्षा परिषद और गौतमबुद्ध नगर का महामाया प्राविधिक विश्वविद्यालय शामिल हैं। लुआक्टा के पूर्व अध्यक्ष डा. मौलीन्दु मिश्रा ने कहा कि विद्यार्थियों को गुमराह कर उनके भविष्य से खिलवाड़ कर रहे इन विश्वविद्यालयों की संपत्ति जब्त की जाए, ताकि कोई भी आगे इस तरह फर्जी संस्थान खोलने की हिम्मत न जुटा सके। इन विश्वविद्यालयों के संचालकों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई की जानी चाहिए