बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री के गांव का प्राइमरी स्कूल हो जाएगा शिक्षक विहीन



अलीगढ़। बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री संदीप सिंह के गांव मढ़ौली में स्थित प्राइमरी स्कूल शिक्षक विहीन हो जाएगा। इस गांव में बच्चों को पढ़ाने के लिए दो शिक्षक संबद्ध किए गए थे। जिनकी संबद्धता दो दिन पहले खत्म हो गई और उन्हें उनकी मूल तैनाती वाले स्कूल में ज्वाइन करने का आदेश मिल गया है। लेकिन यहां अभी किसी की तैनाती नहीं की गई है। जबकि इस विद्यालय में 55 बच्चे पंजीकृत हैं।




दरअसल, अतरौली के खंड शिक्षाधिकारी अवधेश कुमार सोनकर (बीईओ) ने अतरौली के विद्यालयों में संबद्धीकरण निरस्त करने के आदेश दिए हैं। इसके बाद 13 शिक्षकों को मूल विद्यालय में लौटना होगा। इनमें वह भी विद्यालय शामिल है, जो बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री संदीप सिंह के पैतृक गांव में है, जहां सहायक अध्यापक हरीश चंद्र और सहायक अध्यापक वीर सिंह संबद्ध थे। दोनों शिक्षक की संबद्धता खत्म
कर दी गई है। बीएसए डॉ. राकेश कुमार सिंह ने बताया कि संबद्धता के बारे में आकलन करेंगे।

जूनियर शिक्षक संघ के अतरौली के ब्लॉक मंत्री रामदेव शर्मा ने बताया कि शिक्षकों की संबद्धता खत्म होने से मढ़ौली विद्यालय में शिक्षक नहीं रह जाएंगे। इस स्कूल के कक्षा एक में 6, दो में 6, तीन में 12, चार में 17 और पांच में 14 बच्चे पंजीकृत हैं