लखनऊ, ऑनलाइन अटेंडेंस के विरोध में विकास खंड क्षेत्र के सभी संकुल शिक्षकों ने सामूहिक रूप से खंड शिक्षा अधिकारी को त्याग पत्र सौंपा। जानकारी के अनुसार नवाबगंज विकास खंड क्षेत्र के खंड शिक्षा कार्यालय पर ऑनलाइन अटेंडेंस के विरोध में खंड शिक्षा अधिकारी अमर सिंह राणा को सभी शिक्षकों ने कार्यालय पर पहुंचकर सामूहिक रूप से त्याग पत्र सौंपा, लेकिन खंड शिक्षा अधिकारी अमर सिंह राणा ने त्यागपत्र को हाथ में लेकर जांच करते हुए बताया कि अभी तक अपने विकास ■ खंड क्षेत्र में कोई भी हाजिरी ऑनलाइन नहीं लग रही है और ना ही अभी ऐसा किसी ने किया है, लेकिन सभी विकास खंडों के सापेक्ष नवाबगंज विकासखंड क्षेत्र का स्तर बहुत गिरा हुआ है। जिस पर सभी शिक्षकों को बताया कि वह
सभी प्रधानाध्यापकों से एमडीएम व्यवस्था, छात्र-छात्राओं का पंजीकरण, प्रेरणा एप जैसे कई बिंदुओं पर बातचीत करें। नवाबगंज विकास खंड क्षेत्र सभी विकास खंडों से कार्य में पिछड़ा है जिसको सभी लोग ध्यान में रखते हुए कार्य करें और नवाबगंज विकासखंड क्षेत्र के सभी विद्यालयों को निपुण बनाने का भी सभी शिक्षक कार्य करें। त्यागपत्र के आधार पर उन्होंने बताया की अभी हाल में ऑनलाइन हाजिरी किसी की
नहीं लग रही है। फिर भी सामूहिक रूप से दिए इस्तीफा के पत्र को उच्च अधिकारियों को भेजा जाएगा। इस मौके पर संकुल शिक्षक विकास पाल, आशीष यादव, दीप चंद्र, श्याम शुक्ला, नरेंद्र सिंह, संदीप कुमार, नरेश चंद्र, विनोद कुमार, अवधेश कुमार, मनीष दीक्षित, संजीव कुमार, आकाश राजपूत, सनोज कुमार, आदित्य यादव, शुभम पाल आदि सभी शिक्षक संकुल शिक्षक मौके पर मौजूद रहे।