बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री के गांव में तैनात शिक्षकों की संबद्धता खत्म करने पर घिरे बीईओ


अलीगढ़। बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री संदीप सिंह के गांव मढ़ौली के प्राथमिक विद्यालय में तैनात दो शिक्षकों समेत 13 की संबद्धता खत्म करने वाले बीईओ को प्रतिकूल प्रविष्टि जारी कर दी गई है।


बीईओ द्वारा इन सभी शिक्षकों को उनकी मूल तैनाती वाले स्कूल में जाने के आदेश कर दिए गए थे। जिससे मढ़ौली का प्राथमिक विद्यालय शिक्षक विहीन हो जाता। अमर उजाला में खबर प्रकाशित होने के बाद जब हल्ला मचा तो महकमे ने तत्काल संबद्धता खत्म


करने वाला आदेश वापस ले लिया। अब यह दोनों शिक्षक इसी स्कूल में बने रहेंगे।

अमर उजाला ने 20 जुलाई के अंक में शिक्षा राज्यमंत्री संदीप सिंह का गांव प्राथमिक विद्यालय हो जाएगा शिक्षकविहीन शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। इसके बाद शिक्षकों के संबद्धीकरण खत्म करने का जो आदेश जारी किया गया था, उसे महकमे ने वापस ले लिया है। सहायक अध्यापक हरीश चंद्र और वीर सिंह अब इसी विद्यालय में

पढ़ाते रहेंगे। दरअसल 18 जुलाई को बीईओ अवधेश कुमार सोनकर ने अतरौली ब्लाक क्षेत्र के 13 शिक्षकों के संबद्धीकरण निरस्त करने के आदेश दिए थे। इस संबंध में बीएसए ने बताया कि बीईओ ने मनमाने ढंग से संबद्धता खत्म करने का आदेश जारी किया था।

इस आदेश के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं दी गई। अपने स्तर से फैसला लेने वाले बीईओ को कारण बताओ नोटिस दिया गया है और प्रतिकूल प्रविष्टि भी दी गई है। वहीं, बीएसए डॉ. राकेश कुमार सिंह ने गांव मढ़ौली में स्थित प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया और व्यवस्थाएं देखीं