बीएसए ने डोर-टू-डोर जाकर चलाया नामांकन अभियान

हमीरपुर,  शुक्रवार को बीएसए कुंडौर गांव में घर-घर जाकर नामांकन अभियान चलाया। इस दौरान तीन बच्चों ने विद्यालय में प्रवेश लिया। जिनका माला पहनाकर स्वागत करने के बाद बस्ता, जमेट्री बाक्स, कापी देकर उत्साहवर्धन किया।


परिषदीय स्कूलों में नामांकन बढ़ाने के लिए जिला बेसिक शिक्षाधिकारी आलोक सिंह शुक्रवार को सुमेरपुर विकास क्षेत्र के कुंडौरा गांव के प्राथमिक विद्यालय पहुंचे। इसके बाद विद्यालय के अध्यापकों के साथ घर-घर जाकर नामांकन अभियान चलाया। इस दौरान देवांश सिंह पुत्र जीतेंद्र सिंह ने कक्षा एक, गौरी पुत्री कृष्णपाल सिंह ने कक्षा तीन व नैतिक पुत्र कृष्ण पाल सिंह ने कक्षा पांच में प्रवेश लिया। 



नवप्रवेषित बच्चों को बीएसए ने माला पहनाकर व मिठाई खिलाने के बाद उपहार स्वरूप कापी, जमेट्री बाक्स व एक बैग देकर उत्साहवर्धन किया। इस दौरान बीएसए ने गांव के ग्रामीणों को बच्चों को स्कूल भेजने के लिए प्रेरित किया। इसके बाद बीएसए ने कन्या प्राथमिक विद्यालय कुंडौरा, दरियापुर का निरीक्षण कर प्रधानाध्यापकों को बच्चों का नामांकन बढ़ाने के निर्देश दिए। इस मौके पर खंड शिक्षाधिकारी अजीत निगम, प्रधानाध्यापिका सुनीता सिंह, सहायक अध्यापिका सोनी, अंजू देवी, पुनीत, शिक्षामित्र रंजना, आकांक्षा, हेमलता, रसोइया संता, रानी व सुशीला का विशेष सहयोग रहा।