काली पट्टी बांध शिक्षकों ने किया काम


बहराइच। महानिदेशक बेसिक शिक्षा की ओर से परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों को बच्चों की ऑनलाइन हाजिरी लगाने का आदेश दिया गया है। इसको लेकर जिले के शिक्षक आंदोलित हैं। मंगलवार को दूसरे दिन भी शिक्षकों ने बांह पर काली पट्टी बांधकर स्कूलों में शिक्षण कार्य किया। शिक्षकों ने मांग की कि ये आदेश तत्काल वापस लिया जाए।



जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के अध्यक्ष विद्या विलास पाठक ने कहा कि संघ के आह्वान पर शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक व अनुचर ऑनलाइन छात्र उपस्थित, अभिलेखीकरण एवं उपस्थिति का बहिष्कार कर रहे हैं। दूसरे दिन भी किसी भी विद्यालय में ऑनलाइन हाजिरी दर्ज नहीं की गई। उन्होंने कहा कि विभाग ने मंगलवार से शिक्षकों को सिम बंटवाना चालू किया है, लेकिन संगठन का कहना है कि जब तक उनकी मांगे पूरा नहीं
की जाएंगी तब तक टैबलेट से कोई भी कार्य नहीं किया जाएगा। संघ ने चेतावनी दी है कि 14 जुलाई तक आदेश वापस न हुआ तो 15 जुलाई को जिलाधिकारी कार्यालय पर विशाल धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा जाएगा।