चार आईएएस अफसरों के तबादले



लखनऊ। नियुक्ति विभाग ने चार आईएएस अफसरों के तबादले किए हैं। अनुराग जैन को सीडीओ अंबेडकरनगर से इसी पद पर महाराजगंज भेजा गया है।
अनिल कुमार सिंह का स्थानांतरण रद्द करते हुए उन्हें अपर आयुक्त सहकारी समितियां लखनऊ, प्रणता ऐश्वर्या को अंबेडकरनगर का सीडीओ और राम सिंह वर्मा मुख्य महाप्रबंधक यूपीएसआरटीसी से अपर प्रबंध निदेशक यूपीएसआरटीसी बनाया गया है।