स्पोर्ट्स फार स्कूल कार्यक्रम के लिए विद्यार्थियों-स्कूलों का आनलाइन पंजीयन


 प्रयागराज : सभी बेसिक व माध्यमिक स्कूलों व उनके विद्यार्थियों के लिए स्पोर्ट्स फार स्कूल कार्यक्रम का संचालन होना है। इसके लिए प्रत्येक विद्यालय व खेलों में शामिल होने वाले विद्यार्थियों का पंजीयन आनलाइन कराना अनिवार्य है। इस संबंध में स्कूल शिक्षा महानिदेशक ने सभी बीएसए व डीआइओएस को निर्देश जारी किए हैं। इस कार्यक्रम के लिए पोर्टल भी तैयार हो चुका है लेकिन अब तक इस पर पंजीयन का क्रम बहुत धीमा है। पिछली समीक्षा में पाया गया कि प्रदेश में कुल 128807 बेसिक, 30553 माध्यमिक व 746 कस्तूरबा विद्यालयों के सापेक्ष मात्र 1345 बेसिक, 2231 माध्यमिक व 154 कस्तूरबा विद्यालयों ने ही पंजीयन कराया है।





 अब 20 जुलाई तक शत प्रतिशत पंजीयन का लक्ष्य पोर्टल https://sspup.in पर दिया गया है। बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने बताया कि सभी विकास खंड में पंजीयन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। 


खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन तय समय पर होगा। उससे पूर्व विद्यालयों द्वारा खेल उपकरणों एवं संसाधनों से संबंधित विवरण sspup.in पोर्टल पर फीड कराना है। पूर्व में खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर चयन पारदर्शिता के साथ किया जाएगा।