अजीत गंगवार बने एडी बेसिक बरेली मंडल



बरेली : बरेली मंडल के एडी बेसिक
विनय कुमार का स्थानांतरण बुलंदशहर जिला विद्यालय निरीक्षक के रूप में हो गया। यहां पर मुरादाबाद से अजीत गंगवार को स्थानांतरित किया गया। अब अजीत गंगवार एडी बेसिक का कार्य भार ग्रहण करेंगे। विनय कुमार बरेली में बीएसए भी रह चुके हैं।



नवनियुक्त सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक) बरेली मंडल बरेली आदरणीय श्री अजीत कुमार गंगवार जी को बहुत-बहुत बधाई एवं ढेर सारी शुभकामनाएं