बडी खबर: आनलाईन हाजिरी लगाने का समय बढा, अब साढे आठ बजे तक लगेगी आनलाईन अटेंडेंस


राज्य परियोजना कार्यालय के पत्रांक- 2885 दिनांक-05 जुलाई 2024 के क्रम में परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत *समस्त अध्यापकों / कार्मिकों को दिनांक-08 जुलाई, 2024 से प्रतिदिन अपनी उपस्थिति, विद्यालय आगमन का समय डिजिटल उपस्थिति पंजिका (Teachers Attendance Register) में प्रातः 7:45 से 8:00 बजे तक ( टाइम एंड मोशन शासनादेश के अनुसार ) अंकित किये जाने के निर्देश प्रदान किए गए हैं ।*








➡️ डिजिटल उपस्थिति पंजिका पर शिक्षक उपस्थिति अंकित किए जाने के लिए अग्रिम आदेश तक *30 मिनट का अतिरिक्त समय अर्थात 8:30 AM तक* ( कारण सहित उल्लिखित करते हुए ) प्रदान किया जा रहा है ।




➡️ कृपया उक्त सूचना समस्त शिक्षकों, शिक्षा मित्रों एवम अनुदेशकों को विभागीय whatsapp group के माध्यम से प्राथमिकता पर प्रेषित कराना सुनिश्चित करें ।




➡️ यह भी निर्देशित किया जाता है कि जनपद एवम विकास खण्ड कार्यालयों से शिक्षकों को अपेक्षित मार्गदर्शन एवं सहयोग भी प्रदान किया जाए , यथा- यूजर मैनुअल का प्रेषण , सपोर्टिव सुपरविजन के दौरान मेंटर्स द्वारा हैंडहोल्डिंग आदि ।




*अतः प्राथमिकता के आधार पर निर्देशानुसार कार्यवाही सुनिश्चित करें।*



*आज्ञा से,*




*महानिदेशक, स्कूल शिक्षा*