अत्यंत हृदय विदाराक और अंतर्मन को झकझोर देने वाली घटना
बहिन अंजू कुमारी स अ संविलियन विद्यालय विसावर प्रथम विकास खण्ड सादाबाद जनपद हाथरस, व श्री जगवीर सिंह स अ तोछीगढ़, इगलास के पास जू हा वि में कार्यरत थे।
आज दिनांक 07/07/24 को मथुरा शहर में उक्त दोनों पति पत्नी जो स्कूटी पर सवार थे, नरहौली पुल के पास ट्रक द्वारा पीछे से टक्कर मार दी। जिसके कारण सड़क दुर्घटना में दोनों की बेहद दर्दनाक मौत हो गई।
बेसिक शिक्षा परिवार सादाबाद ने बड़ी ही सरल, सौम्य, मृदुभाषी, अपनी बात को दृढ़ता के साथ रखने वाली एक शिक्षिका बहिन को खो दिया।
अतुलनीय क्षति ....
ईश्वर दोनों दिवंगत पुण्य आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करे और शोकाकुल परिवार को इस असहनीय असीम दुःख से उबरने का साहस और धीरज प्रदान करे।
अश्रुपूर्ण श्रृद्धांजलि।
ॐ शांति शांति