काली पट्टी बांधकर शिक्षकों ने किया विरोध


तखनऊः परिषदीय स्कूलों में सोमबार से आनलाइन हाजिरी का शिक्षकों और कर्मचारियों ने बाली प‌ट्टी चांधकर विरोच किया। कई स्कूलों में शिक्षकों ने रोष जताते हुए पहले दिन अपनी आनलाइन हाजिरी नहीं दर्ज की। कुछ स्कूलों में नेटवर्क की समस्या बताते हुए शिक्षकों ने हाजिरी नहीं अपलोड की। आनप्लाइन हाजिरी और शिक्षा अधिकारियों के निर्देश के चलते




सोमवार को जिले के परिषदीव विद्यालयों में शिक्षकों की पूरी उपस्थिति रही, लेकिन विरोध जताते हुए बहुत से शिक्षकों ने आनातइन हारि नहीं दर्ज की। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के आह्वान पर प्राथमिक संत्रने राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ लखनऊ के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन अपर नगर मजिस्ट्रेट चतुर्थ सचिन कुमार वर्मा को दिया। उधर, उत्तर प्रदेश जूनियर हाई स्कूल (पूर्व माध्यमिक) शिक्षक संघ के आह्वान

पर परिषदीय स्कूलों में काली प‌ट्टी
बांधकर विरोध जताया। संघ के जिला अध्यक्ष डा. प्रभात मिश्रा ने बताया कि शिक्षकों का विरोध सकत राप है। बेसिक शिक्षा अधिकारी राम प्रवेश ने बताया कि चेहरा देखकर हाजिरी नहीं लगानी है। एप पर स्कूल के प्रधानाधार्य को निर्धारित समय पर अपने सभी शिक्षकों की उपस्थिति बतानी है। समय से विद्यालय आने वाले शिक्षकों को इससे कोई परेशानी नहीं है। अगर किसी कारण से देरी होती है तो आधे घंटे का समय दिया गया है। उन्होंने बताया कि सभी खंड शिक्षाधिकारी को विद्यानगवार समीक्षा करने और शत प्रतिशत आनलाइन हाजिरी कराने को कहा
गया है.


जिले में 5% शिक्षकों ने ही लगाई आनलाइन हाजिरी

जिले में 1633 परिषदीय स्कूलों में 7567 शिक्षकों में सिर्फ 498 गानी पत्च प्रतिशत ने एप के माध्यम से हाजिरी दी। महल के अन्य जिलों में भी पांच से तीन प्रतिपात शिक्षकों की हाजिरी हुई।