अवकाश के बावजूद बुधवार को डीजी स्कूल शिक्षा की पहल पर शिक्षक संगठनों के साथ हुई बातचीत सकारात्मक रही। हालांकि बैठक में तत्काल कोई निर्णय नहीं लिया जा सका। अलबत्ता शिक्षक नेताओं को बेहतर निर्णय का आश्वासन जरूर मिला। हालांकि बैठक के दौरान मोर्चे की ओर से स्पष्ट शब्दों में कहा गया कि बैठक सकारात्मक रही, मगर इस बैठक का परिणाम यदि 29 जुलाई के पहले सकारात्मक नहीं आया तो संयुक्त मोर्चा के पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार 29 जुलाई को प्रदेश भर शिक्ष़क लखनऊ पहुंच कर धरना-प्रदर्शन करेंगे।
मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह के निर्देश पर स्कूल शिक्षा महानिदेशक (डीजी) कंचन वर्मा ने शिक्षक, शिक्षामित्र एवं अनुदेशकों के संयुक्त मंच ‘संयुक्त संघर्ष मोर्चा’ को अवकाश के दिन बुधवार को बातचीत के बुलाया था। स्कूल शिक्षा महानिदेशक कार्यालय में मोर्चे के सभी घटकों के साथ हुई इस बातचीत में संयुक्त मोर्चा के मांगपत्र पर महानिदेशक के साथ बिंदुवार विधिवत चर्चा हुई। महानिदेशक ने बिंदुवार चर्चा कर मोर्चा प्रतिनिधियों को आस्वस्त किया कि जो प्रकरण उनके स्तर का है, उसे वे अपने स्तर से जल्द निस्तारित कर देंगे। वहीं जो प्रकरण नीतिगत है और शासन स्तर से जिसका समाधान होना है। मसलन शिक्षा मित्र एवं अनुदेशकों के मानेदेय से जुड़े मामले को वे प्रस्ताव के रूप में शासन और सरकार को भेज देंगी।
कार्यवृत्त जारी किया जाए
मोर्चे के सदस्यों ने बैठक में दिए गए आश्वासनों व सहमति को लेकर कार्यवृत्त जारी करने की मांग की, जिस पर डीजी ने कल तक निर्देश जारी करने का आश्वासन दिया। इसके बाद मोर्चे के सदस्यों ने कहा कि आज की वार्ता में जो सहमति बनी है। उस पर अगर 28 जुलाई तक आवश्यक कार्रवाई या आदेश नहीं हुआ तो 29 को घेराव होगा।
कई मांगें रखी गईं
बीटीसी शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल यादव ने डीजी के सामने संगठन की मांग रखी कि हाफ डे सीएल , 31 ईएल, कैशलेश चिकित्सा, शिक्षामित्रों व अनुदेशकों को समान कार्य के समान वेतन अथवा मानदेय दिए जाएं। इस मुद्दे पर डीजी की ओर से शीघ्र ही विचार कर समाधान निकालने का आश्वासन दिया गया।
स्कूल शिक्षा महानिदेशक के साथ वार्ता में ये रहे मौजूद
डीजी के साथ वार्ता में संयुक्त मोर्चा के संयोजक मंडल के प्रदेश अध्यक्ष जूनियर संघ योगेश त्यागी, प्राथमिक शिक्षक संघ प्रदेश अध्यक्ष सुशील पांडेय, बिशिष्ट बीटीसी प्रदेश अध्यक्ष संतोष तिवारी, बीटीसी शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल यादव, प्रदेश सचिव संयुक्त मोर्चा दिलीप चौहान, ,टीएससीटी अध्यक्ष विवेकानंद, शिक्षामित्र संघ के महामंत्री सुशील यादव, हरिनाम सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मंगेश यादव, अटेवा के विक्रमादित्य मौर्या, विश्वनाथ मौर्या, सुधेश पांडेय मौजूद थे।