भर्ती के लिए आज नए आयोग पर गरजेंगे बेरोजगार



प्रयागराज। परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में छह साल से सहायक अध्यापक भर्ती का इंतजार कर रहे डीएलएड बेरोजगार सोमवार को नवगठित उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग एलनगंज के बाहर प्रदर्शन करेंगे। बेरोजगारों का कहना है कि कई वर्षों से शांतिपूर्ण ढंग से शिक्षक भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के लिए आवाज़ उठा रहे हैं लेकिन रिक्त पदों के बावजूद अब तक विज्ञापन जारी नहीं किया गया।




 नई भर्ती को लेकर बेरोजगारों ने सोशल मीडिया जैसे एक्स पर यूपी वांट टीचर वैकेंसी हैशटैग से अभियान भी चलाया, जिसमें चार लाख से अधिक प्रतिक्रिया मिली है। डीएलएड प्रदेश अध्यक्ष रजत सिंह का कहना है कि एलनगंज कार्यालय पर शांतिपूर्ण प्रदर्शन के माध्यम से आयोग के सचिव और मुख्यमंत्री तक से शिक्षक भर्ती विज्ञापन तत्काल जारी करने का अनुरोध किया जाएगा।