बाढ़ प्रभावित विद्यालय का बीएसए ने किया निरीक्षण





कुशीनगर, अमृत विचार। सोमवार को खड्डा विकास खण्ड के बाढ़ प्रभावित गांव सालिकपुर के संविलयन विद्यालय का सोमवार को बीएसए राम जियावन मौर्य ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पानी से भरे प्रांगण में गेट से पानी में चलकर विद्यालय में दाखिल हुए बीएसए ने बच्चों के पठन पाठन एवं उपस्थिति देखकर संतुष्टि जताई और अध्यापकों से बाढ़ की स्थिति में कोई व्यवधान आने पर उन्हें तत्कालिक सूचना देने के निर्देश दिए। अध्यापकों को निर्देशित किया कि जर्जर भवन में बच्चों को कदापि न बैठाया जाय। निरीक्षण के दौरान प्रधानाध्यापक राकेश कुमार मिश्र, दुर्गेश कुमार चौधरी, रंजन विजय रत्ने उपस्थित रहे जबकि शिक्षा मित्र सुनीता चौहान अनुपस्थिति मिलीं। इसी क्रम में संविलयन विद्यालय महदेवा के निरीक्षण के दौरान प्रधानाध्यापक गयाबोध सैनी अनुपस्थित मिले। चार शिक्षक सत्य प्रकाश सिंह, विनय प्रसाद, कृष्ण गोपाल व रवि प्रकाश गोंड़, शिक्षा मित्र धर्मवीर यादव व प्रमोद कश्यप उपस्थित मिले।