विद्यालय में बिज्जू का डेरा, शिक्षामित्र हुआ जख्मी



जरवा (बलरामपुर)। तुलसीपुर के संयुक्त विद्यालय नवानगर में सोमवार सुबह कुनबे के साथ बिज्जू मिलने से अफरातफरी मच गई। शिक्षामित्र राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि उन्होंने सुबह विद्यालय के शौचालय का दरवाजा खोला तो रोशनदान में छिपा बिज्जू उनके ऊपर कूद पड़ा। बिज्जू उनके पैरों पर चढ़कर बाहर भाग गया। बिज्जू के नाखून लगने से राजेंद्र के खून बहने लगा। सीएचसी तुलसीपुर में उनका इलाज कराया गया।


रेंजर अमरजीत प्रसाद ने बताया कि सूचना पर वनकर्मियों ने मौके पर जाकर बिज्जू के पांच बच्चों को पीपल के पेड़ के ऊपर चढ़कर उतारा तथा सभी को सुरक्षित बघेलखंड के जंगल में छोड़ दिया गया है। बिज्जू को पकड़ने के लिए गांव में टीम सक्रिय है। उसे भी पकड़कर जंगल में छोड़ दिया जाएगा। संवाद