*ऑनलाइन अटेंडेंस* का विरोध करें,
या *ऑनलाइन अटेंडेंस की प्रक्रिया में आ सकने वाली व्यवहारिक दिक्कतों के समाधान की मांग करें*।
जब हम ऑनलाइन अटेंडेंस का विरोध करते है, तो प्रथम दृष्टया हम खुद का ही फॉल्ट साबित करते दिखाई प्रतीत होते है।
कुछ व्यवहारिक दिक्कतें ये हो सकती है,
*१. प्रातः विद्यालय आते समय बाइक/स्कूटी/या सार्वजनिक वाहन में कोई समस्या पंक्चर, एक्सीडेंट आदि हो जाना*
*२. विद्यालय आने के बाद खुद की तबियत खराब हो जाना*
*३. विद्यालय समय में परिवार में कोई अप्रिय घटना/बीमारी की स्थिति में अवकाश से पूर्व ही विद्यालय छोड़ना*
*४. विद्यालय कार्य यथा बैंक /ऑफिस के काम से हेड / इंचार्ज को विद्यालय से अवकाश पूर्व जाना*
*५. प्रातः एवम विद्यालय अवकाश के टाइम की अटेंडेंस के समय नेटवर्क / सर्वर ठप्प होने के कारण अटेंडेंस न हो पाना*
*६. इसके अतिरिक्त और भी अन्य स्थिति ........ आप सुधीजन add कर सकते है🙏🏻.*
इस प्रक्रिया में आ सकने वाली व्यवहारिक दिक्कतों का समाधान यदि दिया जाएं तो विरोध की क्या आवश्यकता ?
अतः हमें और हमारे प्रतिनिधियों को इन व्यवहारिक दिक्कतों के समाधान की मांग पुरजोर तरीके से करनी चाहिए। यदि इन दिक्कतों का समाधान हो जाएं तो मेरे विचार से किसी को भी ऑनलाइन अटेंडेंस के विरोध करने की आवश्यकता नहीं होगी।