पुरानी पेंशन करें बहाल आठवां वेतन आयोग बने

 

कनफेडरेशन ऑफ सेंट्रल गवर्नमेंट एम्पलाइज एंड वर्कर्स के आह्वान पर कर्मचारियों ने एजी ऑफिस गेट पर भोजनावकाश के दौरान प्रदर्शन किया। इस दौरान सीओसी के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष चंद्र पांडेय ने सात सूत्रीय मांगों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। पुरानी पेंशन की बहाली और आठवें वेतन आयोग के गठन के लिए हुंकार भरी।



सभा को संबोधित कर उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों की छीनी गई सभी सुविधाओं को सरकार अविलंब बहाल करे। निजीकरण एक अभिशाप है, उन्होंने बढ़ती महंगाई व बेरोजगारी की आलोचना की। कार्यक्रम के अध्यक्ष के आह्वान पर मौजूद सभी कर्मचारियों ने सात सूत्रीय मांग पत्र को हाथ उठाकर पास किया। साथ ही कैबिनेट सेक्रेटरी भारत सरकार व फाइनेंस सेक्रेटरी मिनिस्ट्री ऑफ फाइनेंस को ईमेल से ज्ञापन भेजा। इस दौरान सहायक सचिव सुनील कुमार सोनकर ने कहा कि नए लड़कों को पुरानी पेंशन के लिए आगे आना होगा। ऑल इंडिया ऑडिट एंड अकाउंट्स एसोसिएशन एडिशनल सेक्रेटरी जनरल प्रमोद कुमार मिश्र ने कहा कि सरकार को पुरानी पेंशन सहित हमारी सातों मांगों को अविलंब मान लेना चाहिए। इस दौरान प्रमोद कुमार राय, नरोत्तम त्रिपाठी, राजेश कुमार वर्मा, निरंजन राय, मयंक दूबे, प्रखर श्रीवास्तव, तरुण बनर्जी, विजय श्रीवास्तव, सलिल श्रीवास्तव, इंद्रेश कुमार, लाल चंद्र, ज्ञान चंद्र, राकेश आदि लोग उपस्थित रहे।


मांगें इस प्रकार हैं

● आठवां वेतन आयोग का गठन किया जाए।


● पीएफआरडीए बिल रद्द कर पुरानी पेंशन बहाली।


● कई साल से कार्यरत संविदाकर्मियों को नियमित किया जाए।


● खाली पड़े पदों पर तत्काल नियमित भर्ती हो।


● 18 महीने के बकाया डीए का भुगतान किया जाए।


● ट्रेड यूनियन एवं लोकतांत्रिक अधिकारों पर हमले को रोका जाए।


● मृतक आश्रित कोटे में पांच प्रतिशत की सीलिंग को समाप्त किया जाए।