विद्यालय परिसर में घुसे बंदर ने शिक्षामित्र व छात्रों को किया घायल


विद्यालय परिसर में घुसे एक बंदर

ने शिक्षामित्र सहित दस छात्र और रसोईयां को काटकर घायल कर दिया।

जिसके बाद शिक्षामित्र ने बीईओ को लिखित सूचना देकर कार्रवाई की मांग की है। घटना प्रयागराज के मांडा की है जहां के परिषदीय विद्यालय कंदवा में एक बंदर घुसकर हमला कर दिया।

परिसर में घुसे बंदर ने करीब एक दर्जन जख्मी लोगों को ज़ख्मी कर दिया। संविलियन विद्यालय कंदवा में तैनात शिक्षामित्र ममता ने बताया कि मंगलवार को वह स्कूल के शिक्षण कार्य में जुटी हुई थी।





इसी दौरान एक बंदर विद्यालय परिसर में घुस गया और हमला कर दिया। बंदर के डर से भयभीत होकर छात्र इधर-उधर भागने लगे। हमलावर हुए बंदर ने दस छात्र, रसोइया व शिक्षा मित्र को काटकर घायल कर दिया। इस दौरान स्कूल में अफरा-तफरी मची रही। गनीमत रही बंदर के हमले से किसी को गम्भीर चोटें नही आई।