बैठक से गायब रहने पर तीन जिला समन्वयकों को कारण बताओ नोटिस



लखनऊ। समग्र शिक्षा के अंतर्गत बालिका शिक्षा और कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों से जुड़े कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक में न शामिल होने वाले अमरोहा, मुरादाबाद और मिर्जापुर के जिला समन्वयकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। अपर राज्य परियोजना निदेशक एकता सिंह ने इसे गंभीरता से लेते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इस पर एक सप्ताह के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है।


समीक्षा बैठक में प्रदेश के सभी जिला समन्वयकों को शामिल होना था। इसमें चर्चा कर बालिका विद्यालयों की वस्तुस्थिति से अवगत होना ही मुख्य एजेंडा था, लेकिन चार जिला समन्वयक समीक्षा बैठक में शामिल ही नहीं हुए। इनमें से एक पीलीभीत ने अधिकारियों को भारी बारिश का हवाला देते हुए बैठक में शामिल न होने पर अपनी असमर्थता जता दी। वहीं अन्य तीनों ने कोई सूचना नहीं दी।