विद्यालय में छात्रों के पुनः प्रवेश के संबंध में आवश्यक सूचना


👉 विद्यालय में छात्रों के पुनः प्रवेश के संबंध में आवश्यक सूचना



➡️ ऐसे अभिभावक जिन्होंने 1 अप्रैल 2024 से लेकर अब तक विद्यालय में अध्ययनरत बीच की कक्षाओं से बच्चों के नाम स्वेच्छा से टीसी के साथ हटवा लिए गए किंतु बाद में उनकी मन:स्थिति बदली और पुनः आपके विद्यालय में पुनः प्रवेश करने का आग्रह किया।

निम्न प्रक्रिया अपनाएं -

➡️ यह कहकर कि अब आपका नाम प्रेरणा पोर्टल से अथवा विद्यालय प्रवेश पंजिका से खारिज कर दिया गया है अब आपका दोबारा एडमिशन नहीं लिया जाएगा । कहकर लौटाया नहीं जाएगा।

➡️ ऐसे बच्चों को प्रेरणा पोर्टल पर उपरोक्त दिए गए रोलबैक ऑप्शन से सर्वप्रथम वापस करना है। 

➡️ क्योंकि विद्यालय प्रवेश पंजिका में पूर्व प्रवेशांक पर संबंधित बच्चे को खारिज किया जा चुका है अतः अब नवीन प्रवेशांक के साथ बच्चे का पुनः प्रवेश करें।

➡️ प्रवेश पंजिका में नवीन प्रवेशांक के सामने अंकित दिए गए निर्धारित कालम में पूर्व का प्रवेशांक भी अंकित करें।

➡️ अंत में प्रेरणा पोर्टल पर *SR एडिट* ऑप्शन से संबंधित बच्चे का नवीन प्रवेशांक दर्ज करते हुए सेव करें।

➡️ पुनः प्रवेश के लिए कहीं भी प्रवेश पंजिका में ओवरराइटिंग ना करें।