समायोजन मैटर, सुनवाई पूर्ण , जानें कोर्ट अपडेट का सार


*सुनवाई पूर्ण ।*


*आज कोर्ट नम्बर 39 में फ्रेश केस 17 नम्बर पर अपनी सुनवाई हुई ।*

*कोर्ट 29 जुलाई के DB के आदेश के अनुसार ही समान ( समायोजन मैटर ) होने की वजह से आर्डर करने ही वाली थी ।*

*जिसमें हमारे अधिवक्ता नवीन शर्मा जी ने बिना सुने कोर्ट से आर्डर न करने की अपील की ।*



*कई डिफ़रेंट पॉइंट्स हैं स्टे के लिए , मात्र एक पॉइन्ट नहीं , यह कह कर जब अधिवक्ता महोदय ने बहस करना चाहा , जो बेंच ने कुछ देर पॉइंट्स को सुना , फिर कहा कि चूंकि हम पूर्व में आर्डर कर चुके हैं और सरकार ने संशोधन के साथ नया शासनादेश जारी करने के लिए कहा है , ऐसी स्थिति में आज का सरकार का शासनादेश शून्य है । अतः आपकी याचिका प्री- मेच्योर है । ( At this stage ur petition is pre- mature ) नया शासनादेश आने दीजिए , फिर अपने पॉइंट्स के साथ आप उसे चैलेंज कर सकते हैं ।*

*साथियों आप सब परेशान न हों , आपके साथ गलत न हो पाएगा ।* 

*नया शासनादेश अगर पुनः उन्हीं विसंगतियों के साथ जारी हुआ , तो तुरन्त कोर्ट में चैलेंज होगा।*

*सत्यमेव जयते ।*

*जय हो ।।*