अपडेटेड समायोजन विशेष---जानिए पहले कौन हटेगा और कैसे हटेगा

 

अपडेटेड समायोजन विशेष---




 ➡️ 31 मार्च 2024 की छात्र सख्या समायोजन का आधार बनेगा जिसमे कक्षा 05 व कक्षा 08 की छात्र संख्या शामिल रहेगी वास्तविक छात्र संख्या प्रेरणा पोर्टल से सेशन 2023 2024 चुनकर प्राप्त कर सकते है,,।।।



 ➡️ कम्पोजिट स्कूल में प्राथमिक व उच्च प्राथमिक में अलग अलग सरप्लस चिन्हित किये जायेंगे,,।।।



 ➡️ समायोजन का आधार जिले की सेवावधि मानी जायेगी न कि विद्यालय स्तर की,,।।।



➡️ 25 विद्यालय का विकल्प जिला स्तर का होगा न कि ब्लॉक स्तर का,,।।।


➡️ सबसे पहले सरप्लस स्कूलों से इच्छुक अघ्यापक अध्यापिकाओं को हटाया जाएगा,,।।।



➡️ मॉडल प्राइमरी स्कूल  में भी सामान्य प्राइमरी स्कूल की तरह समायोजन होगा,,।।।



➡️ अन्तः जनपदीय स्थानान्तरण / समायोजन प्रक्रिया की कार्यवाही उ०प्र० बेसिक शिक्षा अध्यापक सेवा नियमावली-1981 (अद्यतन संशोधित) एवं राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद की अधिसूचना 2010 एवं 2014 में निहित प्राविधानों के अधीन नियमानुसार की जायेगी,,।।।


➡️ उच्च प्राथमिक विद्यालय में एक ही विषय के दो अध्यापक कार्यरत होने की दशा में सेवावधि के आधार पर कनिष्ठ अध्यापक को अधिक मानते हुए अन्तः जनपदीय स्थानान्तरण / समायोजन की कार्यवाही की जायेगी,,।।।