परिषदीय स्कूलों के बच्चों ने मनाया ईको क्लब दिवस



लखनऊ। पर्यावरणीय जागरूकता स्थापित करने के उद्देश्य परिषदीय स्कूलों के बच्चों ने आज शनिवार को 'ईको क्लब दिवस' मनाया।


इस दौरान विद्यालयों में "ईको क्लब फार मिशन लाइफ" के नाम से ईको क्लब की स्थापना की गई जिसके माध्यम से बच्चों को पर्यावरण संरक्षण की जानकारी दी जायेगी। क्लब की स्थापना के बाद बच्चों ने 'एक पेड़ मां के नाम' के पौधे भी लगाये। पौधे के साथ तख्ती भी लगाया गया जिसमें पौधे रोपने बाद बच्चे के साथ उनकी मां का नाम भी लिखा गया था। आगामी 31 अगस्त तक "ईको क्लब फार मिशन लाइफ" के तहत कार्यक्रम होंगे।