स्कूल में सफाई न करने पर शिक्षक ने छात्र को लात घूंसों से मारा पीटा



एटा, गांव निगोह हसनपुर निवासी ध्यान सिंह जाटव ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र दिया कि उसका नाती सूरज पूर्व माध्यमिक विद्यालय निगोह हसनपुर में कक्षा- 7 में पढ़ता है। अध्यापक सुरेश चन्द्र राजपूत ने सूरज को स्कूल की सफाई करने को कहा। गर्मी की वजह से सूरज ने मना किया तो सूरज की गर्दन पकड़कर बेंच पर सिर मार दिया। फिर जमीन पर गिराकर गर्दन पर लात रख दी, लात घूंसों से मारा पीटा।

सूरज का भाई नीतेश उसी विद्यालय में कक्षा 6 में पढ़ता है। वह घर आया और जानकारी दी। उसकी मां मीना स्कूल पहुंची तो अध्यापक सुरेश चंद्र ने अभद्र व्यवहार कर स्कूल से बाहर धक्का देकर निकाल दिया और मारपीट की। सूरज का मेडिकल कराया गया है। पीड़ित ने एसएसपी से कार्रवाई की मांग की है।