कई जिलों के शिक्षकों ने अतिरिक्त प्रभार से इस्तीफा दिया





प्राइमरी शिक्षकों की ओर से ऑनलाइन हाजिरी का विरोध दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। प्रदेश भर में शिक्षकों की ओर से संकुल प्रभारी, बूथ लेबल अधिकारी, एबीआरसी, जिला समन्यवयक ,बाढ़ आदि कार्यो लगाए गए पदों से त्याग पत्र देना शुरू कर दिया है। 




शनिवार को बरेली,आगरा,अलीगढ़, अमेठी, कुशीनगर, मऊ तथा शामली में 150 से अधिक शिक्षकों ने अतिरिक्त प्रभार के रूप में प्राप्त संकुल प्रभारी के पद से इस्तीफा दे दिया। शुक्रवार को भी आगरा, एटा, मैनपुर, इटावा समेत अनेक जिलों के पांच दर्जन से अधिक शिक्षकों ने अतिरिक्त कार्यभार से इस्तीफा भेज दिया था। शिक्षक नेताओं का दावा है कि सोमवार को जब स्कूल खुलेंगे तो बाकि बचे जिलों में भी शिक्षक अपने अतिरिक्त प्रभार से इस्तीफा देंगे।