पांच मिनट की फिल्म है जिसका नाम है 'सॉरी'. यह फिल्म एक पिता पर आधारित है, जो आपके दिल को छूलेगी

 

पांच मिनट की फिल्म है जिसका नाम है 'सॉरी'. यह फिल्म एक पिता पर आधारित है, जो आपके दिल को छूलेगी



दिल छू लेने बाली फ़िल्म 


पांच मिनट की फिल्म है जिसका नाम है 'सॉरी'. इस फिल्म को बनाने में मात्र 30 मिनट का समय लगा। इस फिल्म ने इंटरनेशनल ऑस्कर अवॉर्ड भी जीता है. 


यह फिल्म एक पिता पर आधारित है।  


बच्चे के जन्म से लेकर पिता के बुढ़ापे तक. भले ही आप भाषा नहीं समझते हों, फिर भी आप बहुत कुछ समझ जायेंगे। आख़िर पिता तो पिता ही होता है.


 बहुत दिलच्स्ब! 


अंत देखना न भूलें !  


*पापा, डैडी, अन्ना, बाबा,* मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि केवल पांच मिनट का समय निकालें और इस फिल्म को देखें।



 एक पिता अंततः पिता ही होता है !


श्रीकृष्ण सदा सहायते 🙏💐




Video👇