यूपी में बाढ़ से घिरे दर्जनों गांव, भारी बारिश के आसार


लखनऊ, । उत्तर प्रदेश के विभिन्न अंचलों में शनिवार से शुरू हुआ बारिश का सिलसिला रविवार को भी जारी रहा। बारिश की वजह से राज्य में नदियों का जलस्तर बढ़ने लगा है और बाढ़ के हालात पैदा हो रहे हैं। इस दौरान वर्षा से जुड़े हादसों में आठ लोगों की मौत हो गई है।



राहत आयुक्त कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार कुशीनगर में नदी का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया है और यहां खड़्डा तहसील में 13 गांव बाढ़ से घिर गए हैं। श्रावस्ती में भी नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर है और यहां 18 गांव बाढ़गस्त हो गए हैं। बलरामपुर में भी लगातार बारिश का दौर जारी है। यहां राप्ती नदी खतरे के निशान से 20 सेमी ऊपर बह रही है। करीब 200 गांव बाढ़ से घिरे हुए हैं। वहीं लखनऊ में भी रविवार सुबह कई इलाकों में तेज बारिश हुई।