बच्चों की फुल ड्रेस वाली फोटो अपलोड करेंगे शिक्षक


लखनऊ। परिषदीय विद्यालय के बच्चों को यूनिफार्म, जूता-मोजा, स्वेटर, बैग आदि का पैसा जारी होने के बाद विभाग ने शिक्षकों व प्रधानाध्यापक को प्रेरणा पोर्टल पर बच्चों की फुल ड्रेस वाली फोटो अपलोड करने के निर्देश दिए हैं। विभाग की ओर से डीबीटी के बेहतर प्रयोग को लेकर विस्तृत दिशा- निर्देश जारी किए गए हैं। इसमें कहा





गया है कि जिन बच्चों को पैसे जारी हो गए हैं, अभियान चलाकर उनके अभिभावकों से मिलकर उन्हें निर्धारित सामग्री लेने के लिए प्रेरित करें। अभिभावकों के साथ बैठक कर

बच्चों को स्कूल यूनिफार्म में भेजने के लिए प्रेरित करें। महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा ने सभी बीएसए को निर्देश दिए हैं कि जिन बच्चों के अभिभावकों के आधार नहीं बने हैं, उनके ग्राम प्रधान और विकास खंड, ब्लॉक संसाधन केंद्रों पर उपलब्ध आधार नामांकन किट्स से आधार बनवाएं।