इंस्पायर अवार्ड के लिए नामांकन शुरू

लखनऊ। केन्द्र सरकार की इंस्पायर अवार्ड मानक योजना के ऑनलाइन नामांकन शुरू हो गए। कक्षा छह से 10 वीं के बच्चे नामांकन कर सकते हैं। नवाचारी आइडिया बच्चों को अपलोड करना होगा। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग ने एक जुलाई को पोर्टल खोल दिया। अंतिम तारीख 15 सितम्बर है। जेडी डॉ. प्रदीप कुमार सिंह ने डीआईओएस के निर्देश दिए कि अधिक से अधिक नामांकन करवाएं।



विज्ञान प्रगति अधिकारी डॉ. दिनेश कुमार ने बताया कि बच्चों को प्रति आइडिया 150 शब्द में लेख व मॉडल की फोटो भेजनी होगी। छात्र का राष्ट्रीय कृत बैंक में खाता होना जरूरी है।