स्कूलों में बच्चों ने मां के साथ लगाए पौधे



लखनऊ। परिषदीय विद्यालयों में चल रहे शिक्षा सप्ताह के तहत बच्चों को शनिवार को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान बच्चों ने अपनी मां के साथ पौधे भी लगाए। हर पौधे के साथ एक तख्ती लगाकर छात्र और उनकी मां का नाम भी लिखा गया।
साथ ही विद्यालयों में पर्यावरणीय जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए ईको क्लब बनाए गए। शिक्षा मंत्रालय के निर्देश पर परिषदीय स्कूलों के बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए विभिन्न आयोजन किया रहा है। स्कूलों में बनाए गए ईको क्लब के माध्यम से अब हर सप्ताह पर्यावरण से जुड़ी गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।