अंत:जनपदीय ट्रांसफर/ समायोजन की मंगलवार से शुरुआत, यह होगा तरीका

 

मैनपुरी,  अंत:जनपदीय ट्रांसफर और समायोजन का अभियान परिषदीय स्कूलों में आज से शुरू होगा। 19 जुलाई तक ट्रांसफर और समायोजन की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। इस संबंध में बीएसए ने सभी खंड शिक्षाधिकारियों को ट्रांसफर और समायोजन की कार्रवाई शुरू कराने के निर्देश दिए हैं। अधिकतम आवश्यकता वाले विद्यालयों के ऑनलाइन विकल्प शिक्षक-शिक्षिकाओं से लिए जाएंगे।




बीएसए की ओर से खंड शिक्षाधिकारियों को जो आदेश जारी किया गया है, उसमें आज 2 जुलाई को अधिक अध्यापक संख्या वाले स्कूलों और अध्यापक की आवश्यकता वाले स्कूलों को चिह्नित किया जाएगा। 5 जुलाई तक अधिक शिक्षक संख्या वाले चिह्नित स्कूलों में मानक से अधिक शिक्षक-शिक्षिकाओं को उनके जनपद में सेवावधि एवं वरिष्ठता के आधार पर चिह्नित किया जाएगा। 10 जून तक शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा बीएसए कार्यालय में आपत्तियां दी जाएंगी और समिति द्वारा आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा।