लखनऊ। मानसूनी परिस्थितियां एक बार फिर लखनऊ समेत यूपी के अधिसंख्य जिलों के लिए अनुकूल हैं। एक ओर चक्रवाती हवा का दबाव बन रहा है। दूसरी ओर मानसूनी ट्रफ लाइन अपनी मूल स्थिति में वापस आ रही है। ऐसे में मंगलवार से फिर बारिश की संभावना है। चक्रवाती हवा का दबाव देश के मध्य हिस्से के ऊपर से गुजर रही ट्रफ लाइन को उत्तर में खींचेगा।
मौसम विभाग के अनुसार ऐसे में सोमवार से लखनऊ समेत अन्य जिलों में मध्यम से भारी बारिश तक का पूर्वानुमान है। कहीं - कहीं पर ज्यादा बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार मानसूनी ट्रफ लाइन की मूल स्थिति में आने से मौसम तेजी से बदलेगा। अमौसी स्थित मौसम केन्द्र के अनुसार मंगलवार को आमतौर बादल छाए रहेंगे। इस दौरान तेज हवा और बिजली कड़कने के साथ दो या अधिक बार बारिश हो सकती है।