डिजिटलाइजेशन के खिलाफ शिक्षक लामबंद

 फर्रुखाबाद, 

परिषदीय विद्यालयों में शिक्षक शिक्षिकाओं की पंजिकाओं के डिजिटलाइजेशन के विरोध में प्राथमिक शिक्षक संघ मुखर हो गया है। संघ ने 8 जुलाई को डिजिटल उपस्थिति का बहिष्कार करने का एलान किया है। जिलाध्यक्ष भूपेश प्रकाश पाठक ने बताया कि प्रदेशीय नेतृत्व ने निर्देश दिये हैं कि 8 जुलाई को सभी शिक्षक शिक्षिकायें अपने विद्यालय में हाथ में काली पट्टी बांधकर डिजिटल उपस्थिति का बहिष्कार करते हुए पठन पाठन का कार्य करायेंगे। 



11 जुलाई को जनपद मुख्यालय पर जनपदीय और ब्लाक के अध्यक्ष, मंत्री व अन्य पदाधिकारी जिलाधिकारी के माध्यम से मांग पत्र मुख्यमंत्री को भेजेंगे। जिलाध्यक्ष ने कहा कि शिक्षक शिक्षिकाओ के साथ विभाग की ओर से दोहरा मापदंड अपनाया जा रहा है। जिसको लेकर प्रदेशीय नेतृत्व ने आंदोलन का विगुल फूंका है।