स्नातक विधायक ने बीएसए कार्यालय पहुंच कर रखी शिक्षकों की समस्याएं



कानपुर देहात। दो माह के अंदर प्राथमिक शिक्षको को लेखा पर्ची ब्लॉक स्तर पर मिलनी शुरू हो जाएगी। उक्त बात का आश्वासन बीएसए व लेखाधिकारी ने सैकड़ो शिक्षको की मौजूदगी में स्नातक एमएलसी अरुण पाठक को दिया है।


शुक्रवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत एमएलसी अरुण पाठक शिक्षको की समस्याओं के निस्तारण के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंचे। जहा पहले से ही अपनी समस्याओं को के निस्तारण के लिए मौजूद शिक्षको ने श्री पाठक का स्वागत किया। इसके बाद बीएसए कार्यालय में एमएलसी अरुण पाठक की उपस्थित में बीएसए अजय मिश्रा, लेखाधिकारी आशुतोष त्रिपाठी के समक्ष बिंदुवार समस्याओं
को रखा गया। सबसे ज्यादा समस्या चयन वेतन मान, अवशेष वेतन, वेतन वृद्धि की रही। इसके साथ ही एनपीएस, सेवा पुस्तिका, आवास भत्ता विसंगति से शिक्षको ने शिकायत रखी। जिसके बाद जिले में बेसिक शिक्षको को पटल के बाबुओं द्वारा खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय से लेकर जिले स्तर तक शोषण करने की शिकायत शिक्षकों के द्वारा की गई। जिस को सुनकर एमएलसी अरुण पाठक ने गहरी नाराजगी जताई, साथ ही ऐसे बाबुओं को अपनी कार्य शैली शीघ्र सुधार करने की चेतावनी दी।



साथ ही बीएसए व लेखाधिकारी को निर्देश दिया कि जो समस्याएं दी गई है उन्हें एक सप्ताह में निस्तारित कर अवगत कराए। इस दौरान प्रमुख रूप विधायक प्रतिनिधि बाल जी शुक्ल, शिक्षक प्रतिनिधि अरुण दुबे, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला संगठन मंत्री अनंत त्रिवेदी महामंत्री पुनीता पालीवाल शैलेश त्रिपाठी, राजेश शुक्ला, संतोष पाठक, पुनीता पालीवाल, देवेंद्र तिवारी अमित कुमार तिवारी संजय त्रिपाठी ओम नारायण कटियार अर्चना कटियार, अनिरुद्ध सिंह, शालनी शर्मा, अमित श्रीवास्तव, मुनींद्र गौतम, मंजीत सिंह, आशीष दीक्षित, प्रभात मिश्रा, विनय शुक्ला आदि मौजूद रहे।