ऑनलाइन हाजिरी का बहिष्कार👉 उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ का ऑनलाइन हाजिरी के विरोध में प्रदेश व्यापी विरोध प्रदर्शन ,ज्ञापन और धरने का कार्यक्रम निम्नलिखित प्रकार से है


*`ऑनलाइन हाजिरी का बहिष्कार`*

*आज से शुरू हो रहे ऑनलाइन हाजिरी का पूर्ण रूप से बहिष्कार है ।उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ का ऑनलाइन हाजिरी के विरोध में प्रदेश व्यापी विरोध प्रदर्शन ,ज्ञापन और धरने का कार्यक्रम निम्नलिखित प्रकार से है* ।
*👉9 जुलाई को प्रदेश के समस्त ब्लॉक कार्यसमिति,तहसील प्रभारी ,सहप्रभारी की बैठक और ऑनलाइन हाजिरी के विरोध में सहमति प्राप्त करना* ।
*👉 11से12 जुलाई के बीच में ब्लॉक स्तर पर सभी शिक्षकों की मीटिंग बुला कर ऑनलाइन हाजिरी के विरोध में सहमति प्राप्त करना* ।
*👉13 जुलाई को जिला कार्यसमिति सहित सभी ब्लाकों के अध्यक्ष मंत्री की बैठक बुला कर सहमति प्राप्त करना*।
*👉14 जुलाई को 2 बजे से 3 बजे के बीच ट्विटर (एक्स) पर ऑनलाइन हाजिरी के विरोध में ट्विटर (एक्स) पर अभियान* ।
*👉 15 जुलाई को जिला कार्यसमिति द्वारा शिक्षकों के प्रस्ताव ,सहमति के आधार पर ऑनलाइन हाजिरी के विरोध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन देना तथा जिलाधिकारी,पुलिस अधीक्षक और प्रदेश संगठन को प्रतिलिपि प्रेषित करना* ।
*👉23 जुलाई को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर ऑनलाइन हाजिरी के विरोध में तथा अपनी मांगो के समर्थन में विशाल धरना एवम प्रदर्शन करना* ।
*अपने अधिकार और जायज मांगों के लिए संघर्ष करना सभी शिक्षकों का दायित्व है हम एकजुट रहे संगठन के साथ जुड़े रहें* ।

*`उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ, जनपद श्रावस्ती।`*