समायोजन पर हाई कोर्ट में सुनवाई आज, देखें क्या है याचिकाकर्ताओं की प्रमुख मांग


_आज हमारी पहली याचिका की सुनवाई है।_



_मेरी मुख्य मांग है कि बेसिक शिक्षा नियमावली 1981 के क्लॉज 21 में ट्रांसफर का प्राविधान है।_


_आरटीई एक्ट सेक्शन 25 में छात्र शिक्षक अनुपात की बात है समायोजन की बात कहीं नहीं है।समायोजन शासनादेश के माध्यम से लाते हैं। जो कि नियमावली के विरुद्ध है।_


_अतः स्थानांतरण के माध्यम से छात्र शिक्षक अनुपात बराबर किया जाए और राज्य की स्थानांतरण नीति के तहत वरिष्ठ शिक्षक शिक्षिका का स्थानांतरण किया जाए।_
_एक याचिका में सब्जेक्ट टू आउट कम होने के बाद चुनौती बढ़ जाती है। इसलिए इस बात की संभावना अधिक है कि काउंटर कॉल के साथ सब्जेक्ट टू आउट कम करते हुए 29 जुलाई को एज ए फ्रेश लगा दिया जाए।_




*_साभार राहुल पांडेय_*