आज खत्म की जाएंगी यूपी बोर्ड की कॉपियां




प्रयागराज। माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी

बोर्ड) के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की

वर्ष 2023-24 की परीक्षा और परिणाम की

प्रक्रिया पूरी हो गई है। कॉपियों की स्क्रूटनी

भी हो चुकी है। इसलिए अब कॉपियों को

विनष्ट करने की तैयारी है। वह कॉपियां

अनुपयोगी हो गई हैं। यूपी बोर्ड की अपर

सचिव विभा मिश्रा ने बताया कि शासनादेश

के अनुसार परीक्षा प्रक्रिया पूरी होने के बाद

कॉपियों को विनष्ट किया जाता है। इनको

जलाया नहीं जाएगा, बल्कि रीसाइकिल

करवाया जाएगा। यह प्रक्रिया 25 जुलाई को

होगी। उन्होंने बताया कि जिन कॉपियों को

लेकर कोई विवाद या शिकायत है, उनको

विनष्ट नहीं किया जाएगा