स्कूलों में सघन जांच अभियान की तैयारी



प्रयागराज : परिषदीय स्कूलों में शिक्षकों की आनलाइन उपस्थिति के निर्देश पर
स्थगन आदेश आ चुका है। शिक्षक खुश हैं। उनमें अपनी मांगें माने जाने की उम्मीद भी जगी है। 


इधर, विभाग ने स्कूलों में विशेष जांच अभियान चलाने का निर्णय लिया है। यह क्रम 30 जुलाई तक चलेगा। सघन निरीक्षण और जांच की शुरुआत गुरुवार से हो जाएगी। बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी के अनुसार दूर-दराज के स्कूलों में विशेष रूप से नजर रखी जाएगी। 



वहां कायाकल्प, बिजली व्यवस्था, पानी, वाल पेंटिंग, शौचालय, साफ-सफाई जैसे बिदुओं को खासतौर पर देखा जाएगा। बच्चों के सीखने के स्तर का भी परीक्षण होगा। इसमें एआरपी, एसआरजी व डायट मेंटर विशेष रूप से सहभागी बनेंगे।