तहरीर पर शिक्षक के खिलाफ मुकदमा, होर्डिंग में सपा सांसद की फोटो न लगाने पर विवाद



सुलतानपुर, कोतवाली नगर क्षेत्र स्थित पंचरस्ता पर बोलबम होर्डिंग में सपा सांसद राम भुआल निषाद का फोटो लगाने को लेकर विवाद हो गया है। आरोप है कि इस बीच शिक्षक ने सभासद को थप्पड़ जड़ दिया। पुलिस ने सभासद की तहरीर पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

आरोपी शिक्षक का कहना है कि उनकी ओर से भी पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया गया है। मगर, उनके प्रार्थना पत्र पर अभी तक कार्रवाई नहीं की गई है। पुलिस का कहना है कि केस की जांच की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज को देखा जा रहा है। नगर कोतवाली क्षेत्र के ठठेरी





बाजार वार्ड सभासद चौक निवासी दिनेश चौरसिया पुत्र स्व. विश्वनाथ चौरसिया शनिवार को पंचरास्ता स्थित शनिदेव मंदिर में दर्शन करने गए थे। दर्शन करके वह वापस लौट रहे थे, इसी बीच पंचरास्ता चौराहे पर बोलबम कांवड़िया संघ की ओर से सावन मास को लेकर होर्डिंग लगाई जा रही थी। उस होर्डिंग पर सभासद की फोटो नहीं थी। आरोप है कि इस बीच पंचरास्ता भारत पेंटिंग प्रेस गली निवासी

शिक्षक राहुल तिवारी पुत्र अज्ञात नशे में पहुंचे। उन्होंने सभासद से कहाकि होर्डिंग में दिनेश तुम्हारी फोटो नहीं लगी। सभासद ने जवाब दिया कि धर्म में राजनीति करना ठीक नहीं है। इस पर सभासद से होर्डिंग में अपनी व सांसद रामभुआल निषाद की फोटो लगवाने की दबाव बनाया तो सभासद ने फिर वही जवाब दोहराया। इस पर राहुल का गुस्से में आ गए। आरोप है कि वे गालियां देकर जान से मारने की धमकी देते हुए सभासद दिनेश चौरसिया को थप्पड़ जड़ दिया। सभासद का कहना है कि इससे आंख व नाक में गम्भीर चोटें आने के बाद पीड़ित सभासद ने नगर कोतवाली में तहरीर दिया।